सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान,एआर कोपरेटिव रविंद्र सिंह व सहायक पंचायत राज अधिकारी विनोद कुमार असेलिया भूख हड़ताल कर रहे किसानों नेताओं को मनाने जिला अस्पताल पंहुचे, लेकिन नहीं वनी वात

बनवारी लाल ब्यूरो आगरा 

 

सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान,एआर कोपरेटिव रविंद्र सिंह व सहायक पंचायत राज अधिकारी विनोद कुमार असेलिया भूख हड़ताल कर रहे किसानों नेताओं को मनाने जिला अस्पताल पंहुचे, लेकिन वात नहीं वनी, किसान नेता दोषियों पर कार्यवाही पर अडे

किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत बिगड़ती जा रही तीन दिन जल भी त्याग दिया

 

चौथे दिन भी किसानों की भूख हड़ताल जारी रही, भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर, चौधरी दिलीप सिंह,दाताराम तोमर, मुरारीलाल वर्मा का तबियत खराव होने पर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,मांगे नहीं मनी तो कल से धरनारत अन्य किसान अनशन शुरू करेंगे

 

राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह इंदौलिया व किसान नेता वीरेंद्र सिंह चाहर ने अस्पताल जाकर किसानों का हालचाल जाना, और प्रशासन को चेताया कि तीन दिन में मंडलायुक्य कार्यालय का घेराव किया जायेगा

 

किसान नेता पुरान सिंह परिहारने आरोप लगाया इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल व इंटरचेंज हुए 126 करोड़ रुपये के घौटाले की जांच के आधार पर थाना हरिपर्वत में दर्ज मुकद्दमा संख्या 429/2021में चार्जशीट लगाई गई न सीबीआई जांच कराई गई

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने सहकारिता विभाग पर आरोप लगाया कि आवासीय समितियां की जमीनों व प्लॉटों में मिलकर घौटाला किया है,कई पार्कों पर समितियां से फर्जी कब्जा करा दिये गए हैं, जनपद की बीमा समिति, नगर निगम समिति, रोडवेज समिति, सीओडी समिति में करोड़ों रुपये गवन के खुलासे के लिए एसआईटी या सीवीआई जांच की जाय

सहकारी समिति कुकथला सचिव द्वारा समिति के चुनाव में पात्र सदस्यों को मतदान से वंचित रखा गया और फर्जी समिति सदस्यों को वोटिंग का अधिकार देकर मनमानी की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं की गई

 

किसान नेता दाताराम तोमर व मुरारीलाल वर्मा एडीए प्रशासन पर आरोप लगाया कि इनर रिंग रोड तृतीय फेस की अधिगृहित जमीन के योजना में बदलाब होने पर किसानों को जमीन वापस किया जाय, अगर एडीए को किसानों की जमीन लेनी है तो मौजूदा सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा दिया जाए

 

आज शहीद स्मारक पर चौथे दिन धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से दाताराम लोधी,भूपेंद्र इंदौलिया, प्रदीप जाट,देव प्रकाश, विनोद कुमार,भोला, कल्याण सिंह, महेश कुमार, राकेश शर्मा, चंद्रमनी कुमार, बीरपाल सिंह,श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती नीतू कुमारी, वीरेंद्र प्रताप, पूरन सिंह, महेश, दिनेश, हरि एक्स किशन, देवेंद्र, राजवीर, केशव प्रसाद, श्रीमोहन, मुकेश ठाकुर,जितेंद्र सिंहपुरn सिंह बभूलाल जितेंद्र यादव सतेंद्र सिंह स्लेंडर सिंह नाथू राम सिंह न आदि किसान मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129