आपरेशन जागृति कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्रों को जागरूक किया गया।प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मिले प्रमाण-पत्र
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी।शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में आपरेशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में जनपद पुलिस के तत्वाधान में आपरेशन जागृति के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा निबंध लेखन, पेंटिंग, फाइन आर्ट आदि के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में आज विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा, कानूनी तंत्र का दुरुपयोग, साइबर अपराध और किशोरों से जुड़े मुद्दों के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी श्री राहुल सिंह मिठास ने सभी को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने विभिन्न जागरुकता गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के अक्षत प्रथम, एसबीआरएल, मैनपुरी की छात्रा आरना गुप्ता द्वितीय एवं लार्ड कृष्णा स्कूल की तान्या तृतीय स्थान पर रहे। वहीं पर निबंध प्रतियोगिता में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के आयुष प्रथम, सेन्ट थामस की अनन्या प्रभाकर द्वितीय एवम सेन्ट मैरी स्कूल की विधी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमती अल्का मिश्रा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं खुशुबू एवं निबंध प्रतियोगिता में डा० कुसुम मोहन तथा श्रीमती मीनू मिश्रा रहीं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राम मोहन, प्रबंन्ध निदेशक डा० लव मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा० कुसुम मोहन ने मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, विशिष्ट अतिथि श्री राहुल सिंह मिठास, अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी एवं सभी गणमान्य अथितियों का विद्यालय परिसर में पधारने पर स्वागत एवं सम्मान किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों से सम्मान में स्वागत गीत गाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी श्री विनोद कुमार ने शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सब की सुरक्षा आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में जागरूक होना भी आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप सब इन मुद्दों के बारे में अपने छात्रों को शिक्षित करें और उन्हें सुरक्षित एवं सतर्क रहने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
उन्होने कहा कि आपरेशन जागृति कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है जो स्कूली बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने में मदद कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को इन मुद्दों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और इससे वह अपने छात्रों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
उन्होंने महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान का भाव रखने और हिंसा को रोकने के लिए आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कानूनी तंत्र का दुरुपयोग न करें और झूठे आरोप न लगाएं। साइबर अपराधों से बचने के लिए साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी एकत्र करें और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें। किशोरों को कानून के साथ टकराव में न आने के लिए उनसे खुलकर बात करें और उन्हे अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दें। किसी भी संभावित अपराध की स्थिति में, आवश्यकतानुसार उपयुक्त अधिकारियों,
जैसे स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल परामर्शदाता या संबंधित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी
को इसकी रिपोर्ट करें। बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को स्थिति को
संवेदनशील और सहयोगात्मक ढंग से बताएं। आवश्यकतानुसार सहायता सेवाओं,
जैसे स्थानीय गैर सरकारी संगठनों, परामर्श केंद्रों, या कानूनी सहायता संगठनों
तक पहुंच सुनिश्चित करें। साइबर हिंसा के प्रकरणों में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098
वीमेन पावरलाइन 1090 से भी सहायता ली जा सकती है।
इन महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि उक्त कानून के दुरुपयोग के बारे में भी शिकायत मिलती रहतीं हैं। आप सभी का कर्तव्य है कि आम जनमानस को इसके बारे में जागरुक करें। इन कानूनों का उपयोग कर किसी व्यक्ति की अनुचित या गलत शिकायत करने पर शिकायतकर्ता पर कानूनी कार्यवाही का भी प्राविधान है। अतः किसी की झूठी शिकायत से बचें।
विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा० राम मोहन ने कहा कि सुदिती ग्लोबल एकेडमी
के प्रांगण में आपरेशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन कर हम गौरवान्वित महसूस
कर रहे हैं। श्री विनोद कुमार जी एवं श्री राहुल मिठास जी का आना हमारे लिए
सौभाग्य की बात है, जो आज हमारे शिक्षकों को स्कूली वातावरण में सुरक्षा, कानून
और जिम्मेदारी के जरिए हमारे कल, यानी हमारे बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने
के लिए मार्गदर्शन देने आए हैं।
हमारे छात्र देश की रीढ़ की हड्डी हैं, और उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुर्भाग्य से, आज के समय में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा, साइबर क्राइम, और किशोर अपराध की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ये जटिल और संवेदनशील मुद्दे हैं, जिनसे निपटने के लिए जागरूकता और उचित ज्ञान आवश्यक है, जो हमें अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया है।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने आभार व्यक्त करते हुये कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माननीय पुलिस अधीक्षक जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन हमारे शिक्षकों को सशक्त बनाएगा और उन्हें अपने छात्रों की रक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेगा।
हमारा मानना है कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल किताबों से ज्ञान ग्रहण करना नहीं है, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाना है। ऐसे नागरिक जो न सिर्फ खुद की बल्कि दूसरों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण की भी चिंता करें। आपरेशन जागृति इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सभी शिक्षक हर दिन अथक परिश्रम से हमारे बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। इस दायित्व के निर्वाहन में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आप दृढ़ता और समर्पण के साथ हर विद्यार्थी की क्षमता को विकसित करने का प्रयास करते हैं। आज का कार्यक्रम आपको न केवल सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गहन जानकारी देगा, बल्कि आपके अंदर का मार्गदर्शक जगाएगा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा० कुसुम मोहन के कुशल निर्देशन में विद्याालय की छात्रा निकंज ठाकुर, गार्गी, खुशी एवं समृद्धि ने किया। सभी शिक्षक एवं छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।