कांवड़ यात्रा, मोहर्रम के जुलूस वाले मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं रहें मुकम्मल, किसी भी दशा में नई परंपरा न डाली जाये-जिलाधिकारी

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

 

सौहार्द-प्रेमी अपनी परंपरा को कायम रख आगामी त्यौहारों को खुशनुमा माहौल में संपन्न करायें, कहीं भी विवाद की स्थिति न हो उत्पन्न -अविनाश

 

मैनपुरी 08 जुलाई, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों, शांति समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आगामी माह में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम, श्रावण का मास के दौरान कॉवड़ यात्रा आदि कई बड़े पर्व मनाये जायेंगे, आगामी माह प्रत्येक समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सभी जनपदवासी एक-दूसरे के धार्मिक पर्वों का सम्मान करें, ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो, कोई नई परंपरा किसी भी दशा में न डाली जाए, कोई भी गैर परंपरागत कार्य न किये जाएं, इस दौरान निर्धारित डेसीमल मे ही लाउड स्पीकर, माइक का प्रयोग किया जाए। उन्होने कहा कि त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन पर्याप्त सुविधा, सुरक्षा मुहैया कराने हेतु कटिबद्ध है, किसी को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जायेगी। उन्होने मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार ताजिए बनायें, निर्धारित रूट पर ही ताजियों, अलम का जुलूस निकाला जाये, किसी भी दशा में गैर परम्परागत कार्य न किये जायें, कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ियों से कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अनुशासित रहें, शिवालयों पर जलाभिषेक के दौरान जल्दबाजी न करें बल्कि अपनी बारी आने पर ही जलाभिषेक करें। उन्होने कहा कि किसी भी आयोजन के कारण आमजन को आवागमन में असुविधा न हो, आमजन की सुविधाओं का प्रत्येक आयोजन में ध्यान रखा जाये।

श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति के चाक-चौबंद इतंजाम किए जाएं, ताजिए रखने वाले स्थानों, ताजिए जुलूस वाले मार्गों, करबला, शिवालयों को जाने वाले मार्गों, शिव मंदिरों के आसपास नियमित रूप से सफाई कराई जाए, त्योहारों के अवसर पर निराश्रित जानवर सड़कों पर दिखाई न दें, सफाई कर्मियों की रोस्टर बनाकर तैनाती की जाए, कावड़ यात्रा वाले मार्गों पर विशेष सफाई व्यवस्था रहे, कहीं भी जल-भराव की स्थिति पैदा न हो साथ ही जहां जल-भराव की स्थिति है, वहां तत्काल जल निकासी के प्रबन्ध किये जायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जहां-जहां बिजली के तार ढीले हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ताजिए के जुलूस वाले मार्गों, कांवड़ यात्रा वाले मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा लें, आयोजन के दौरान कहीं भी किसी प्रकार अव्यवस्था न रहे, निरंतर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें, कोई भी अराजक तत्व किसी भी धार्मिक यात्रा में शामिल होकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करें।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहारों को आपस में मिल-जुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि परम्परा के विपरीत कोई कृत्य न करें, मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान कोई नयी परम्परा न डाली जाये, उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को हिंदू धर्मगुरु नियमों का पालन करने हेतु समझाएं, धार्मिक यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कृत्य न किया जाए जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता है, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये और नाहीं प्रतिक्रिया दी जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सेल से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा किसी की भावना को भड़काने, किसी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी।

गणमान्य व्यक्तियों, मोहर्रम कमेटी, शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मोहर्रम, कांवड़ यात्रा के दौरान जुलूस वाले मार्गों पर बेहतर सफाई व्यवस्था कराने, विद्युत के ढीले तार ठीक कराने, कांवड़ यात्रा, शिव मंदिरों के आस-पास जल-भराव की समस्या से निजात दिलाने, करहल स्थित मोटामल, बाग वृन्दावन मंदिर के आस-पास भरे पानी की निकासी कराकर जल-भराव की समस्या से निजात दिलाने, जुलूस, मंदिरों के आस-पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, घिरोर, कुरावली, किशनी, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज द्विवेदी, सुप्रिया गुप्ता, राम नारायण, प्रसून कश्यप, राजस्व अधिकारी धु्रव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर, करहल, भोगांव अजय पाल सिंह, संतोष कुमार, सुनील कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदनलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओम प्रकाश सिंह, समस्त थानाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय के अलावा विभिन्न समुदाय के धर्मगुरु, मोहर्रम, शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129