मैनपुरी जनपद में सी टी ई टी जुलाई परीक्षा 2024 शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा मैनपुरी जनपद में सीटीईटी परीक्षा हेतु 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जिसमें प्रथम पाली में पेपर 2 की परीक्षा में कुल पंजीकृत 12540 परीक्षार्थियों में से 1811 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पेपर 1 की परीक्षा में 8887 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1161 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

मैनपुरी जनपद के सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राम मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में पेपर-2 में सुदिती ग्लोबल एकेडमी में 840 में से 114, एस बी आर वैश एजूकेशनल एकेडमी में 600 में से 83, सी आर बी पब्लिक स्कूल में 600 में से 70, सेन्ट मैरी स्कूल में 480 में से 86, अमन इन्टरनेशनल स्कूल में 600 में से 79, पैराडाइज पब्लिक स्कूल में 600 में से 83, ब्लूमिंग बड्स जियान एकेडमी में 360 में से 58, डा किरन सौजिया सीनियर सेकेन्ड्री एकेडमी में 600 में से 75, जे एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 480 में से 63, लार्ड कृष्णा एजूकेशनल एजूकेशनल सी सै एकेडमी में 600 में से 65, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 360 में से 53, रजनीश कान्वेन्ट स्कूल में 420 में से 75, जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन में 360 में से 60, बालाजी ग्लोबल एकेडमी में 600 में से 78, राजकीय इंटर कॉलेज में 480 में से 61, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 360 में से 64, कुंअर आर सी कन्या इन्टर कालेज में 420 में से 62, बाबा नन्द लाल एकेडमी में 360 में से 56, रासी ग्लोबल स्कूल में 480 में से 67, चौ सूरज सिंह महाविद्यालय में 600 में से 78, सैन्ट थोमस स्कूल में 480 में से 84, धीरेन्द्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट में 480 में से 57, एस बी आर इण्टर कॉलेज में 480 में से 91, रिधिमा वर्ल्ड स्कूल में 420 में से 66 एवं आर सी एल वर्ल्ड स्कूल में 480 में से 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

पेपर-1 की द्वितीय पाली में सुदिती ग्लोबल एकेडमी में 840 में से 104, ब्लूमिंग बड्स जियान एकेडमी में 360 में से 37, डा किरन सौजिया सीनियर सेकेन्ड्री एकेडमी में 600 में से 79, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 360 में से 41, रजनीश कान्वेन्ट स्कूल में 420 में से 53, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 360 में से 40, कुंअर आर सी कन्या इन्टर कालेज में 420 में से 40, बाबा नन्द लाल एकेडमी में 360 में से 42, रासी ग्लोबल स्कूल में 144 में से 20, सैन्ट थोमस स्कूल में 480 में से 79, एस बी आर इण्टर कॉलेज में 480 में से 76, रिधिमा वर्ल्ड स्कूल में 420 में से 43 एवं आर सी एल वर्ल्ड स्कूल में 480 में से 76, अमन इंटरनेशनल स्कूल मैनपुरी में 600 में से 72, बालाजी ग्लोबल एकेडमी में 600 में से 95, चौधरी सूरज सिंह महाविद्यालय में 600 में से 73, लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी में 523 में से 73, सेन्ट मैरी स्कूल में 480 में से 76 एवं जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन में 360 में से 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी बी एस ई द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए तथा सी बी एस ई की टीम ने भी सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राम मोहन के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का ऑचक निरीक्षण किया।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस दल मौजूद रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129