विद्या भारती में प्रवेश का मतलब भारतीय संस्कृति से जुड़ना – माननीय श्री रामलाल जी

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

शाहजहांपुर। रविवार को हरि प्यारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( विद्या भारती द्वारा संचालित एवम् सी बी एस ई से संबद्ध) का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री रामलाल ,महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश जी महाराज ,विद्या भारती प्रदेश निरीक्षक प्रमोद वर्मा ,वित्त एवम् संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना , सांसद अरुण सागर, एम एल सी सुधीर गुप्ता ,जिला अध्यक्ष के सी मिश्र , सहकारिता विभाग मंत्री जे पी एस राठौर,युवा उद्यमी एवम् समाजसेवी रोहित सिंघल के स्वागत सत्कार से हुआ।

विद्यालय का उदघाटन मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानेश जी एवम् रामलाल जी द्वारा फीता खोलकर एवम् शिलालेख का अनावरण कर किया गया।

तत्पश्चात् विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रबंध समिति के सदस्य कमलेश द्विवेदी जी ने किया एवम् विद्यालय की प्रस्तावना समिति के सदस्य रवि मिश्र ने प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में अतिथियों के लिए स्वागत गीत एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसे देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।

मुख्य अतिथि श्री रामलाल जी ने अपने उदबोधन में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की सांस्कृतिक विरासत एवम् भूमिका से अवगत कराया , साथ ही बताया कि भारतीय समाज में युगों से चली आ रही जाति व्यवस्था एवम् बुराइयों के अंत के लिए अच्छी शिक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है जिसके लिए विद्याभारती के विद्यालय निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम आज कई वर्षों के सपनो को साकार रूप में इस विद्यालय को प्रारंभ किया जा रहा है ।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक प्रमोद वर्मा जी ने कहा कि पूरे देश में विद्या भारती द्वारा समाज हित के लिए तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारिक व आधुनिक शिक्षा युक्त विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, विद्याभारती के पूर्व छात्रों की चंद्रयान मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

वृंदावन धाम से पधारे स्वामी ज्ञानेश जी ने अमर शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका का वर्णन किया तथा बताया कि विद्याभारती में प्रवेश के द्वारा बालकों में सांस्कृतिक पक्ष मजबूत होता है एवम् परिवार में साथ बैठ कर भोजन करने, एक साथ पूजा पाठ करने से अपने परिवार एवम् संस्कृति से हमारा संबंध सुद्रण होता है।

 

कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर एवम् छात्र छात्राओं द्वारा योग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर किया गया।

 

विद्यालय के अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवम् अभिभावको का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गर्ग, प्रबंधक राकेश अग्रवाल , उप प्रबंधक कर्मवीर सिंह ,कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता एवम् प्रबंध समिति के माननीय सदस्य देवनाथ गुप्ता , रामपाल सिंह व महेंद्र खंडेलवाल ,सुमन चंद्र गुप्ता जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम् समस्त आचार्यों सहित उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129