सर्किट हाउस आगरा में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की हुई बैठक मैनपुरी जनपद के अधिकारी हुए शामिल शामिल के सभापति ने अधिकारियों को निर्देश

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 05 जुलाई, 2024 – उ. प्र. विधान परिषद की देवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के मा. सभापति उमेश द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस आगरा में जनपद मैनपुरी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मा. सभापति ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आम-जन को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने की दिशा में कार्य करें, जल-भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं, नियमित रूप से एंटी-लार्वा का छिड़काव कराया जाए, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम रहे, झाड़ियांे का कटान प्राथमिकता पर हो, आमजन को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही उन्हें साप्ताहिक रूप से जलपात्रों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया जाए, आमजन को बताया जाए की डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है, इसलिए घर, घरों के आस-पास कहीं भी पानी एकत्र न होने दें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर रहे, मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि चूहा-छछूंदर की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए, पशुपालकों को पशु बाड़ों की सफाई रखने हेतु जागरूक किया जाए।

मा. सभापति, समिति के सदस्यों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि सर्पदंश से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी-वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें यदि कोई सर्पदशं का मरीज आए तो उसे तत्काल एंटी-वेनम देकर उसका बेहतर उपचार किया जाए, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें, उपलब्ध दबाओं का डिस्प्ले नियमित हो, किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए, स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज, उनके तीमारदारों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, उपभोक्ताओं का शोषण किसी भी स्तर पर न हो, वर्षा के मौसम में किसी व्यक्ति, संविदा कर्मी की मृत्यु करंट लगने से न हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत पोल, तार के आसपास के ऐसे वृक्ष जो तार पोल को छू रहे हैं, उनकी छटाई का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को आदेशित करते हुए कहा कि वर्षा के मौसम में जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त हो उसे तत्काल ठीक कराया जाए, चिन्हित ब्लैक स्पॉट की तत्काल मरम्मत कराई जाए, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रभावी कार्यवाही की जाए, सड़कों पर मानक के अनुसार ही ब्रेकर बनाए जाएं, अद्योमानक बने ब्रेकर तत्काल हटाए जाएं।

उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि ई-के.वाई.सी., सत्यापन का कार्य तत्काल पूर्ण करायें, सत्यापन के कार्य में विलंब होने के कारण कुछ पात्र व्यक्ति भी खाद्यान्न पाने से वंचित है। उन्होने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे, पंजीकृत छात्र भी प्रतिदिन विद्यालय आऐं, ’’स्कूल चलो अभियान’’ के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र बच्चे का विद्यालय में पंजीकरण हो, कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे, शिक्षकों का किसी भी स्तर पर शोषण न हो, सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान विधान परिषद समिति के सदस्य सुरेंद्र चौधरी, डॉ. बाबूलाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विद्युत रवि प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरुण, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129