एक पेड़ मां के नाम, हुआ बाल वृक्ष भंडारा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी। नगर के सिंधिया तिराहा स्थित रासी ग्लोबल स्कूल सीनियर सेकेंडरी में वन महोत्सव के उपलक्ष में बाल वृक्ष भंडारा अभियान के तहत विद्यार्थियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया,एक पेड़ मां के नाम स्लोगन के साथ बच्चों को पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने बोलते हुए कहा कि पुरानी कहावत है कि एक पेड़ 10 पुत्र के समान होता है , वृक्ष हमारे देश की धारा के धरोहर हैं इन्हें सुरक्षित रखना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है।

डायरेक्टर, राजीव कमल मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में वृक्षों का रोपण करना अति आवश्यक है क्योंकि एक पेड़ 10 पुत्र के समान होता है और इन वृक्षों से हमें जीवन मिलता है और हमारे देश को बचाने के लिए हम लोगों के द्वारा लगाए गए वृक्ष बड़े ही सहायक होते हैं इसीलिए कहावत यह है कि पेड़ लगाओ और देश बचाओ क्योंकि देश में वृक्ष ऐसे सहायक हैं जिनसे हमें पर्यावरण में शुद्धता मिलती है और हम स्वच्छ हवा सांस के द्वारा लेते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखता है।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी,राजीव कमल मिश्रा,प्रिंसिपल रिचा मिश्रा ने पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया साथ ही बच्चों को पेड़ लगाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, एसडीओ वंदना सिंह, फॉरेस्ट डिपार्मेंट से फॉरेस्ट रेंजर विवेकानंद दुबे, अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी जी ने बच्चों से पेड़ लगाने का निवेदन किया साथ ही एसडीओ वंदना सिंह जी ने बच्चों को कविता के बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार मिश्रा जी ने अतिथिगणों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल रिचा मिश्रा,सुमन चौहान, दीपा सिसोदिया,अपूर्व सक्सेना,ज्योति शाक्य विद्यार्थी और स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129