उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ,की बलिदान दिवस पर बैठक हुई संपन्न

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी।

 

मैनपुरी। उ0प्र0रा0सि0पें0परि0 लखनऊ जनपद शाखा मैनपुरी की गत माहों की भांति अध्यक्ष उदयभानसिंह राठौर की अनुमति के अनुसार आज दिनांक 23/03/2025 दिन रविवार को निर्धारित समय मध्यांकाल 02-00 बजे से आज की सभाध्यक्ष आर0वी0एल0 शाक्य पूर्व प्रधानाचार्य/उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में उनकी सभा प्रारंभ की अनुमति से जनपदीय महामंत्री एवं प्रा0अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्बारा बलिदान दिवस पर अमर शहीद महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद भगत सिंह जी,अमर शहीद सुखदेव थापर जी, शहीद राजगुरू शिवराम सिंह जी को सभी उपस्थितों सहित इनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन किया गया।इसके पश्चात गत माह की बात बैठक की कार्यवाही का बाचन किया गया, जिसे सभी उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुमोदित किया। इसके पश्चात महामंत्री द्बारा पेंशनर्स के हितार्थ जारी विभिन्न शासनादेशों दिनांक एवं संशोधित आदेशों से संम्वधित जानकारियों से अवगत कराया गया,मुख्य रूप से सेवा निवृत्ति के पश्चात पेंशनर्स को देय नोशनल वेतन वृद्धि शा0दिनांक 12/06/24, पर अब तक जनपद स्तर पर लाभान्वितों की समीक्षा की गई एवं जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला उन पर खेद ब्यक्त करते हुए उन्हें जिस स्तर पर यह लाभ को स्वीकृत न करने वाले के स्तर पर कार्यवाही हेतु प्राप्त शिकायत *का* शीघ्र निराकरण कराने संम्वधी कार्यवाही अमल में लाने हेतु आस्वाशन दिया गया,एवं पेंशन के राशिकरण की विभिन्न मा0 न्यायालयों द्वारा पारित स्थगन आदेशों, एवं इस पर शासन स्तर पर पेंशनर्स से वर्तमान में राशिकरण की धनराशि की प्रतिपूर्ति को 15 वर्ष के स्थान पर जैसा कि मा0 विभिन्न न्यायालयों द्वारा विभिन्न स्थगन आदेशों के अन्तर्गत 10बर्ष 11माह आदि-आदि जनपद स्तरों पर किये गये आदेशों के निस्तारण हेतु शासन स्तर पर गठित कमेटी के प्राप्त निर्णय सुझावों पर अन्तिम रूप से शासन स्तर पर एक समय सीमा का निर्धारण से उक्त विषय को अन्तिम रूप से निस्तारित किया जा सके,आदि विषयों पर एवं निदेशक, निदेशालय कोषागार पत्र संख्या 1018 जवाहर भवन लखनऊकेपत्रसंख्या202306-58/4(विविध)/पेंशन 2022/को0नि0/प्रा0वि0दिनांक 02/06/2023 के अन्तर्गत जनपद कोषागार स्तर से पेंशनर्स परिचय-पत्र के निर्गत करायें जाने संम्वधित आदेश दिनांक 05/05/2022 एवं पत्र दिनांक 13/05/2024 पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनर्स से संम्वधित समस्याओ का निदान पं0दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजनान्तर्गत उपचार न दिये जाने संबंधी आदेश, नवीन सदस्यों को वनाये जाने एवं पूर्व से बनाये गये सदस्यों के प्रांतीय स्तर से प्राप्त सदस्यता प्रमाणपत्रों का वितरण, लखनऊ स्तिथि पेंशनर्स होम पर वर्तमान में जारी कार्यवाही, वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 संख्या 5एंव 6दिनांक 03/02/2025के अनुपालन में पेंशनर सलाहकार समिति की चतुर्थ बैठक दिनांक 11/02/2025 को आहूत बैठक की कार्यवाही दिनांक 12/03/2025 को आगरा स्तिथ नागरी प्रचारिणी सभा भवन में आयोजित होने वाली प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक/होली मिलन समारोह एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी में उपस्थितों द्बारा मनोनयन पर सहमति पत्र प्राप्ति आदि से संम्वधित अन्य जानकारियों एवं कार्यवाही एवं समस्याओं के निदानों पर विस्तृत वर्णन एवं विचार विमर्श इसी बीच अल्पाहर एवं उपस्थितों को तिलक लगाकर एक दूसरे से गले मिल कर होली मिलन की शुभ कामनाएं अर्पित की गई,अन्य उपस्थितों द्बारा उनके विचारों के उद्बोधन से भी उपस्थितो को अभीभूत हुये। अन्त में अध्यक्षीय उद्बोधन पश्चात बैठक को इति रूप प्रदान किया गया। सभा में ये रहे उपस्थित। वृज मोहन लाल श्रीवास्तव, वीरभान सिंह, जगदीश प्रसाद, ओमप्रकाश श्रीवास प्रा0 कोषाध्यक्ष, राम लड़ेते लाल शाक्य, प्रेम दास कश्यप, पुष्पा पाल, विक्रम सहाय, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, अनूप कुमार भदोरिया,बाबूलाल पाठक, सुरेश चंद्र प्रान्तीय अध्यक्ष/जनपद महामंत्री दीप चन्द्र पाण्डेय, रामगोपाल शर्मा, उजागर लाल , कुंवर पाल सिंह, मनोज कुमार चतुर्वेदी आदि लगभग दो दर्जंंन से अधिक की गरिमामई उपस्थिति।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129