बीच में पढ़ाई न छोड़ें,प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक में की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था।जिलाधिकारी

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 01 जुलाई, 2024 – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ’’स्कूल चलो अभियान’’ के अंतर्गत नव नामांकित विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के दौरान प्राथमिक विद्यालय महुअन में लहरा, महुअन, उच्च प्राथमिक विद्यालय राधा नगर के 46 विद्यार्थियों का रोली-टीका एवं माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों का आव्हान किया कि कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों से प्रेरणा लेकर आप सब शिक्षा ग्रहण करें, प्रतिदिन विद्यालय आएं, मन लगाकर पढ़ें ताकि जीवन में सफलता हासिल कर आप भी उच्च पदों को सुशोभित कर अपने परिवार, गांव, समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं, शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है, शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे देश के सर्वाेच्च पद को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं का आव्हान करते हुए कहा कि जनपद की मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आपके विद्यालय की प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक सभी महिलाएं है, आप सब इनसे प्रेरणा ले और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर मेहनत से आगे बढ़े ताकि भविष्य में आप भी ऐसे ही उच्च पदों पर विराजमान होकर अपनी बौद्धिक क्षमता से समाज को नई दिशा प्रदान करें।

श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि बीच में पढ़ाई न छोड़ें, प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को ड्रेस, जूते-मोजे, किताबें, बैग, टाई से लेकर उच्च क्वालिटी का मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा छात्रों को शिक्षा प्रदान की जा रही है, विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई है, इसलिए सभी छात्र नियमित रूप से स्कूल आएं। उन्होंने विद्यालय के स्टॉफ से कहा कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा नामांकन से शेष न रहे, विद्यालय में जो भी छात्र पंजीकृत हैं, वह नियमित रूप से विद्यालय आएं, जो छात्र विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहे उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें, बच्चों को प्रतिदिन नहाने, साफ-सफाई रखने, संचारी रोगों से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों, नाखून बड़े न रखने के लिए जागरूक किया जाए, छात्रों के माध्यम से उनके अभिभावकों, आस-पड़ोस के लोगों को भी वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक कराया जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यालय के साथ-साथ प्रतिदिन घर में भी अवश्य पढ़ें, खेल-योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, प्रतिदिन किसी न किसी खेल को अवश्य खेलें, नियमित रूप से योग करें, शारीरिक-मानसिक वृद्धि के लिए खेल, योग बेहद जरूरी हैं।

जिलाधिकारी ने वन महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में ही पीपल का पौधा रोपित कर सभी लोगों से अभियान के दौरान अधिक से अधिक पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज प्रकृति को हरा-भरा बनाने की महति आवश्यकता है, घटते वृक्षों, वन क्षेत्र के कारण पर्यावरण में तेजी से बदलाव हुआ है, वृक्षों की कमी के कारण तापमान में वृद्धि हुई है साथ ही भूमिगत जल स्तर में भी कमी आई है, जो हम सबके लिए चिंता का विषय है।

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण में भी काफी सुधार हुआ है। उन्होंने नव-नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें, पढ़ाई को बोझ न समझें बल्कि शिक्षा को मनोरंजन के रूप में लेकर अपना विकास करें। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अपने अनुभव, अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग बच्चों के भविष्य निर्माण में करें, उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कर जीवन में सही मार्ग प्रशस्त करने में अपना योगदान दें ताकि संपूर्ण जीवन आप द्वारा प्रदान किया गई शिक्षा का फायदा छात्र को मिले।

जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में बने नव-निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण भी किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने सभी आगतुंकों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक राकेश बाबू ने किया, इस दौरान सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण शाक्य, सहायक अध्यापिका शालिनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129