संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट परिसर से वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 01 जुलाई, 2024 – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, संस्कृति मंत्री प्रतिनिधि, अध्यक्ष को-ऑपरेटिव अतुल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, पर्यटन एवं ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक अभियान के अन्तर्गत कलेक्टेªट से वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें, सौपें गये दायित्वों का निर्वाहन करें, अभियान के दौरान लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करें, घर-घर अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संयुक्त रूप से भ्रमण करे और लोगों को विशेषकर जल पात्रों में पानी एकत्र न होने देने के लिए प्रेरित करें, उन्हें बतायें कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है, इसलिए कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमलों की साप्ताहिक सफाई करें। उन्होने कहा कि जन-सामान्य को जल जमाव न होने देने, बासी भोजन न खाने, दूषित जल का सेवन न करने, व्यक्तिगत साफ-सफाई रख अपने गांव, मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने, समुदाय को साफ-सफाई के लिये प्रेरित करंे।

संस्कृति मंत्री प्रतिनिधि अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षा के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, प्रदेश सरकार ने आमजन को मच्छर, वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आज से लेकर 31 जुलाई तक पूरे माह अभियान चलाने का निर्णय लिया, अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार आदि का प्रभाव गर्मी व वर्षा ऋतु के मौसम में लगातार होता रहता है, इसकी रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग कर बचाव हेतु प्रेरित किया जाये, संचारी रोग की रोकथाम हेतु गांव एवं शहर में रोस्टर के अनुसार फोगिंग, एन्टीलार्वा का छिडकाव किया जाय ताकि संचारी रोग के कीटाणु पनप न सकें, अभियान के दौरान लार्वारोधी गतिविधियों का नियमित संचालन हो, ग्रामों में नालियों की साफ-सफाइ, झाडियों का कटान, उथले हैडपम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण कराया जाये।

जन-जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर ईसन नदी पुल, तहसील सदर होते हुए जिला चिकित्सालय, रोडबेज बस स्टेण्ड, क्रिश्चियन तिराहा, भॉवत चौराहा, करहल चौराहे से होकर बड़े चौराहे, तांगा स्टेण्ड से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव राव बहादुर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह गौर, अनुज कुमार के अलावा पार्टी पदाधिकारी अमित गुप्ता, राजीव मिश्रा पप्पे, गौरव राजपूत, गोविन्द भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129