प्रधानमंत्री किसाजन ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अंतर्गत ’’पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ।एन.के. त्रिपाठी

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 01 जुलाई, 2024 – उप कृषि निदेशक एन.के. त्रिपाठी ने बताया कि उ.प्र. सरकार द्वारा किसानो के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसाजन ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम.कुसुम) योजना वर्ष 2024-25 ूूूण्नचंहतपबनसबनसजनतमण्बवउ बेवसाइट से अनुदान पर सोलर पम्प के लिए ऑन लाइन पंजीकृत कृषको को ’’पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से आवेदन किये जा रहे है, जनपद के अन्तर्गत क्रमशः 02, 03 एच.पी. डी.सी. एवं ए.सी. सबमर्सिवल 60, 05 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल 150, 7.5 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल 100, 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल 100, कुल 410 सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु बुकिंग प्रक्रिया जारी है। उन्होने बताया कि 03 एच.पी. एवं 05 एच.पी. हेतु 06 इंच तथा 7.5 एच.पी. एवं 10 एच.पी. ए.सी.सबमर्सिवल हेतु 08 इंच की बोरिग किसान की स्वयं की होना अनिवार्य है, 03 एच.पी. डी.सी. सबमर्सिवल हेतु अनुदान 139633 तथा कृषक अंश रू. 93088 एवं 03 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल पर अनुदान रू. 138267 कृषक अंश रू. 92178 तथा 05 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल पर अनुदान रू. 196499, कृषक अंश रू. 130999 तथा 7.5 एच.पी. ए.सी.सबमर्सिवल अनुदान रू. 266456 कृषक अंश रू. 177638 तथा 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिवल पर अनुदान रू. 266456, कृषक अंश रू. 291164 है, ऑनलाइन कृषक विभागीय बेवसाइड पर 05 हजार टोकन मनी धनराशि भुगतान कर सोलन पम्प बुकिंग कर सकते है, ऑन लाइन बुकिग के पष्चात सम्बधित कृषक का टोकन कन्फर्म किया जायेगा, टोकन कन्फर्म होने के 01 सप्ताह के अन्दर कृषक को कृषक अंश की धनराषि इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी इसके पश्चात विभाग द्वारा कृषक के प्रक्षेत्र पर बोरिग का सत्यापन किया जायेगा सत्यापन में बोरिंग सही पाये जाने पर कम्पनी द्वारा कृषक के प्रक्षेत्र पर सोलर पम्प स्थापित किया जायेगा। उन्होने कृषकों से कहा है कि अपनी आवश्यकतानुसार विभागीय बेवसाइट से सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु बुकिंग कर सोलर पम्प प्राप्त करे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129