ऑपरेशन जागृति के अंतर्गत कुरावली के पठानान में जनता को किया जागरूक
राशिद हुसैन रिपोर्टर कुरावली मैनपुरी
भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे लिखवाने से बचना चाहिए — पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
कुरावली- क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में लगाई गई ऑपरेशन जागृति के तहत चौपाल। क्षेत्र से आई महिलाओं को एस पी ग्रामीण ने किया जागरूक, साइवर क्राइम और झूठे मुकदमों से सचेत रहने की दी सलाह। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने संक्षेप में समझाया कर किया जागरूक, जिसकी लोगो ने की सराहना।
शासन के आदेशानुसार ए.डी.जी अनुपम कुलश्रेष्ठ आगरा जोन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में समस्त थानों पर गठित ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा जन चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 1 जुलाई दिन सोमवार को जनपद के कस्बा कुरावली क्षेत्र मोहल्ला पठानान के चौपाल मैदान में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान मय पुलिस टीम के द्वारा ऑपरेशन जागृति की मीटिंग का आयोजित किया गया। जिसमें ऑपरेशन जागृति के पांचों बिंदु के बारे उपस्थित जनता को जानकारी दी गई।
1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी।
2 अबयस्क बालिक तथा बालिकाओं को ऐसा कदम से बचना, जिसमे समन्वय स्थापित करना और आकर्षण में आकर घर से चले जाना।
3- पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
4- साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है। इसके साथ साथ आवश्यक नंबरों की जानकारी देना।
5– 1090 वोमेन पावर लाइन, पुलिस सेवा 100, 112, अग्नि सेवा 101, सड़क दुर्घटना 1073, महिला सहायता लाइन 1091, बाल शोषण सहायता 1091, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 , पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098, वाइल्ड लाइन, 102, स्वास्थ्य सेवा, 108, एंबुलेंस आदि।*
कार्यक्रम में क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बालिकाएं और पुरुष शामिल हुए। तो वही पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रामदेव शर्मा, साक्षी तोमर कॉन्स्टेबल दीपू सिंह,बहादुर सिंह,इक़बाल हुसैन,भावना चौधरी,प्रीती यादव,शोभा ठाकुर,कोमल गुर्जर,व दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
*जागरूक करते हुए क्या बोले अधिकारी*
कुरावली के मोहल्ला पठानान के कार्यक्रम ऑपरेशन जागृति में जनता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए सावधान किया की साइबर क्राइम में फस कर कोई गलत कदम न उठाए, अन्य विवादो में झूठे मुकदमे करने से बचे। तो वही क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर हो रहे क्राइम से आगाह करते हुए बचाव के उपाएं बताए और ए आई टेक्नोलॉजी पर विस्तार से बात करते हुए सचेत किया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने महिला शक्ति पर बल देते हुए महिलाओं के उत्पीड़न और बालिकाओं द्वारा उठाए जा रहे गलत कदम से आगाह करते हुए समझाया। वही उपस्थित उपनिरीक्षक साक्षी तोमर ने उपस्थित बालिकाओं को बताया मिशन जागृति का उद्देश्य महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करना है परिवार में सास बहू सामंजस बनाकर अपने परिवार का संचालन करें छोटे-मोटे घरेलू विबाद होने पर आपस में बात करके सुलझाएं कॉन्स्टेबल भावना चौधरी ने कहा अबयस्क बालिकाएं ऐसे कदम से बचे, जिसमे समन्वय स्थापित करना और आकर्षण में आकर घर से चले जाते है किसी भी पुरुष या लड़के के बहकावे में रहकर कोई भी ऐसा कदम ना उठाएं जिससे उसके परिवार की बदनामी हो अगर ऐसा कोई पुरुष या युवक करता है तो तुरंत थाने में सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर का सहारा ले।