मथुरा जंक्शन पर आने वाली 6 ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

 

मथुरा। जंक्शन पर आने वाली 6 ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है। ये सभी ट्रेनें अब पहले से ज्यादा देर तक प्लेटफार्म पर रुकेंगी। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सहूलियत मिलेगी।

स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद नई दिल्ली एक्सप्रेस पहले शाम 5 बजकर 3 तीन पर जंक्शन पहुंचती थी। दो मिनट का ठहराव लेने के बाद 5 बजकर 5 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना हो जाती थी। अब ट्रेन के ठहराव समय में तीन मिनट का इजाफा किया गया है। ट्रेन 5 बजकर 5 मिनट पर जंक्शन पहुंचेगी। 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद 5 बजकर 10 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी।

ट्रेन संख्या 12724 नई दिल्ली हैदराबाद एक्सप्रेस पहले शाम 5 बजकर 26 मिनट पर जंक्शन पहुंचती थी। दो मिनट का ठहराव लेने के बाद 5 बजकर 28 मिनट पर रवाना हो जाती थी। अब ट्रेन 5 बजकर 26 मिनट पर जंक्शन पहुंचेगी। 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद 5 बजकर 31 मिनट पर आगे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12779 वास्को द गामा निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12780 निजामुद्दीन वास्को द गामा एक्सप्रेस के ठहराव का समय भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फिरोजपुर एक्सप्रेस के ठहराव का समय भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 12138 फिरोजपुर शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव का समय भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है।

चलती ट्रेन में चढ़ने से होने वाले हादसों पर लगेगी रोक

ट्रेनों के ठहराव का समय कम होने से यात्री कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं। ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। समय बढ़ने से यात्री आसानी से अपने परिवार और सामान के साथ आसानी से ट्रेन में चढ़ पाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129