प्रसुताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ तत्काल मिले, आशा-संगिनी के मानदेय के भुगतान में किसी भी स्तर पर न हो विलंब-जिलाधिकारी

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 22 जून, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें, समय से अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित होकर आने वाले मरीजों को देखें, मरीज, तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं, एंटी वेनम, एंटी रेबीज उपलब्ध रहे, सभी एंबुलेंस क्रियाशील रहें, एम्बूलेंस में जीवन रक्षक दवाएं, उपकरण उपलब्ध हों, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रसूता को उच्च क्वालिटी का भोजन-नाश्ता उपलब्ध कराया जाए, खाने की गुणवत्ता स्वयं प्रभारी चिकित्साधिकारी चैक करें, डिस्चार्ज होने पर प्रसूता को ड्रॉपबैक की सुविधा मुहैया करायी जाए, यथासंभव डिस्चार्ज होने के समय ही उसे जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी उपलब्ध कराया जाए।

श्री सिंह ने कहा कि चिन्हित क्षय, कुष्ठ रोगियों की बेहतर देखभाल की जाए, उन्हें समय से दवाईयॉ उपलब्ध हों, चिन्हित क्षय रोगियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर मिले, उन्हें प्रतिमाह निर्धारित धनराशि का भुगतान किया जाए, संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर से निर्धारित नियमों, शर्तों का पालन सुनिश्चित कराया जाए, अल्ट्रासाउंड सेंटर का नियमित औचक निरीक्षण हो। उन्होने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि वार्षिक लक्ष्य 23929 के सापेक्ष अब तक 2301 संस्थागत प्रसव हुये, गत वर्ष माह मई में 2346 संस्थागत प्रसव हुये थे। उन्होने कहा कि आशा, ए.एन.एम., संगिनी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होने परिवार कल्याण नियोेजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, अधंतः निवारण, एम्बुलेंस संचालन, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुये कहा कि एम्बुलेंस 108, 102 का रिस्पोंस टाइम सुधारा जाये, आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मरीज तक एम्बुलेंस पहुंचे, सुनिश्चित किया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान गोल्डन कार्ड बनाने की खराब प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्र. चिकित्साधिकारी करहल, सुल्तानगंज, बरनाहल, डी.सी.पी.एम. करहल को हिदायत देते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति सुधारें, प्रत्येक पात्र व्यक्ति का गोल्डन कार्ड बने ताकि वह बीमार होने की दशा में योजना का लाभ पा सके। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या नियत्रंण पखवाड़ा दि. 11 जुलाई से 24 जुलाई के मध्य परिवार नियोजन के संबंध में लोगों को बेहतर ढंग से जागरूक करें, अभियान में खानापूर्ति न की जाए बल्कि इस अभियान का लाभ लोगों को मिले, अभियान के दौरान नव-दम्पत्तियों को जागरूक कर पुनः गर्भ निरोधक संसाधनों की सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने परिवार नियोजन में महिला-पुरुष नसबंदी की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार नियोजन के सभी कार्यक्रम धरातल पर क्रियान्वयन हो, आर.बी.एस.के. टीम का भ्रमण प्लान तैयार कर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए, टीम निर्धारित दिवस, तिथि पर विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर वहां के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें, जिस दिन जिस विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में टीम पहुंचे उसी दिन सभी पंजीकृत बच्चे विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रहें, जांच के दौरान जिन बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं मिलें उन्हें तत्काल बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करायी जाएं, जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता हो, उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरण योजना में आच्छादित किया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक मदनलाल, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला डा. शिव कुमार उपाध्याय, एस.एम.ओ. डा. वी.पी. सिंह, डी.एम.सी. यूनिसेफ संजय पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव राव बहादुर, डा. बिजेन्द्र सिंह, डा. राकेेश कुमार, अनिल वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आशुतोष, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम बाजपेयी, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविंद्र गौर, डीपीएम संजीव वर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी, प्र. चिकित्साधिकारी, आई.एम.ए. प्रतिनिधि डा. संजय अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129