मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

नीट क्वालीफायर छात्रा पल्लवी मिश्रा को किया सम्मानित

ग्राम कोलूगाढ़ा में आज हुए दुखद अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

मा0 सांसद जी ने बुद्धा पार्क का किया निरीक्षण

 

शाहजहाँपुर। सोमवार को मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने पुवायां स्थित आवास कार्यालय पर जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तत्पश्चात माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी विकास खंड पुवायां के ग्राम अगौना बुजुर्ग स्थित देवाधिदेव महादेव जी के प्राचीन मंदिर “श्री मनकामेश्वर नाथ मंदिर” पहुँचकर भगवान शंकर जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश व देशवासियों की संपन्नता और खुशहाली की कामना की तथा पूज्य संतजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मा0 सांसद जी ने उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक करोड़ पच्चीस लाख से स्वीकृत मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी खुटार में त्वरित आवाज के संपादक श्री विमलेश गुप्ता जी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार भाईयों से मुलाकात कर कई सामाजिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। तथा त्वरित आवाज के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी एवं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोगों को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी विकास खंड खुटार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोलूगाढ़ा में आज हुए दुखद अग्नि कांड की सूचना प्राप्त होते ही गाँव मे पहुँचकर इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों से बात करके त्वरित सहायता के निर्देश भी दिए। तत्पश्चात मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ग्राम बेला पहुंचे जहां उन्होंने नीट परीक्षा की क्वालीफायर छात्रा पल्लवी मिश्रा को सम्मानित कर उनका और उनके पारिवारिकजनो का हौसला बढ़ाया। इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने कहा कि आज बेटियां सभी क्षेत्रों में आगे निकल रहीं है बस जरूरत है उन्हे एक मौका देने की। उन्होंने कहा की बिटिया की सफलता पर काफी खुश है क्योंकि नीट परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता ही नही वरन अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। तत्पश्चात मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने विकासखंड खुटार के ग्राम सौफरी पहुँचकर अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सौफरी में काफी समय से सूखे पड़े अमृत सरोवर की खबर प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। समाचार पत्र के माध्यम से जब सूखे पड़े अमृत सरोवर की जानकारी मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी को प्राप्त हुई। तब मा0 सांसद जी ने कल दिनांक 12 जून को मुख्य विकास अधिकारी से फोन पर वार्ता कर सुखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भरने हेतु निर्देशित किया था। जहां मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सौफरी में सूखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भरने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया था। 13 जून को ग्राम सौफरी में सूखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भर दिया गया था। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने खुटार नगर के बुद्धा पार्क पहुंचे, जहाँ माननीय सांसद जी के प्रयासों से सीएसआर फंड से स्वीकृत ओपन जिम लगवाने हेतु पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान साथ मे महेश शर्मा जी, जयप्रकाश पांडेय जी, सुरेश वर्मा जी, दीपू अवस्थी जी, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी जी भाजपा नेता नितिन मिश्रा जी, जिला पंचायत सदस्य पति प्रवीण मिश्रा जी, भाजपा नेता अभय मिश्रा जी, ऋषि अवस्थी जी, कृष्ण कुमार शर्मा जी प्रधान, रामपाल शर्मा जी, अवधेश जी कोटेदार, प्रदीप वर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129