योग स्वयं एवं समाज के लिए’’ थीम पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का होगा आयोजन -जिलाधिकारी

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 14 जून जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में कहा कि इस बार 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा, इस दौरान जनपद की समस्त तहसीलों, विकास खंडों, स्वास्थ केंद्रों, सार्वजनिक, निजी पार्कों, नगर निकायों, समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों, जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में योग पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने जनपदवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग योग सप्ताह के दौरान कहीं न कहीं योग के कार्यक्रम में अवश्य सम्मलित हों। उन्होने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के साथ-साथ समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुये कहा कि योग सप्ताह के शुभारम्भ दिवस 15 जून पर विद्यालयों, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर योग पर आधारित अभ्यास का आयोजन कराया जाये और इसमें किसी न किसी जन-प्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ग्राम प्रधान को अवश्य प्रतिभाग कराया जाये। उन्होने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 जून को अपरान्ह 04 बजे अपने-अपने विकास खंड पर योग सप्ताह के सम्बन्ध में ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतवार योग कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार कर दि. 21 जून तक प्रतिदिन ग्राम पंचायत के खेल के मैदान, अमृत सरोवर, पंचायत घर में योग पर आधारित कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें।

श्री सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि पूरे सप्ताह की कार्ययोजना तैयार कर जनपद के प्रत्येक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, स्नातक स्तर के विद्यालयों में छात्रों, शिक्षकों की उपस्थिति में योग पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करायें, तकनीकि शिक्षा यथा आई.टी.आई.,पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हों, योग पर आधारित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पतजंली, बृम्हकुमारी प्रजापति, कबीरपंत, आर्ट ऑफ लिविंग, रामानन्द मिशन, गायत्री परिवार के साथ योग से जुड़ी अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। उन्होनेे उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय से कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में योग सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयेजित हों।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद की शैक्षणिक संस्थानों में तैनात शिक्षकों में से ही किसी एक ऐसे शिक्षक जो योग में रुचि रखता हो, को योग शिक्षक के रूप में नामित किया जाए,

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय अग्रवाल, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर धु्रव शुक्ला, गोपाल शर्मा, अजंलि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, पतंजलि से डा. चन्द्रमोहन, अध्यक्ष नगर पंचायत बेवर सरितकांत भाटिया, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी सरिता सिंह ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129