रनिंग कर्मचारियों ने किया नवनिर्वाचित ए डी ई ई का भव्य स्वागत

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद 

 

मुख्य लोको निरीक्षक से एडीईई प्रयागराज पद पर चयनित होने पर रेल अधिकारी का हुआ सम्मान

 

*टूण्डला* – मुख्य लोको निरीक्षक टूण्डला से मार्च में हुई परीक्षा को पास कर एडीईई बने जी सी पाल जी का अभिनंदन समारोह टूंडला रेल परिवार ने बहुत ही भव्य तरीके से किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्षण लोको कंट्रोलर देवकीनंदन बघेल ने किया और संचालन एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा सचिव बसन्त लाल ने किया। विभिन्न उनके साथी वक्ताओं ने उनके जीवन और कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डाला। एनसीआरएमयू लोको शाखा मंत्री सरदार सिंह एवम जयकिशन अजवानी ने बताया कि जी सी पाल एक बहुत ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही निपुण कर्मठ और ईमानदार छवि के व्यक्तिव थे। शिरकत करने वालों में सुनील बघेल.उमेश कुमार सिंह एस के उपाध्याय कमलेश मीणा विजय सिंह मीणा जे के यादव मुकेशचंद मीणा प्रधान मीणा लोको शाखा अध्यक्ष सतीश कुमार एनसीआरएमयू मेकेनिकल शाखा सचिव जय किशन अजवानी इरलो के शाखा सचिव राजेश मीणा सचिन यादव विजय शंकर अनिरुद्ध सिंह श्रीनिवास खेमचंद राजेश मीणा देशदीपक स्वदेश कवि शर्मा गौरव दुबे मोहित दुबे रविकांत विकास एस के सुमन अर्जुन मौर्य सौरभकांत अशोक दीपक शिवम् मंगेश रंजीत सौरभ सैनी विपिन अंकुर मौर्य विपिन पवन यादव एस के राजौरिया डी एस जादौन एस पी कुशवाह कृष्णा पाल एस एस पाल मुन्ना कुमार रघुवीरमीणा गोपाल मीणा तेजसिंह आसाराम धर्मवीर पाल नितिन राजकुमार गुलाब सिंह कुंदन सिंह जितेंद्र यादव बैजनाथ यसपाल टिंकू बघेल जयंती प्रसाद गौरवपाल दिनेश रविंद्र धनगर संदीप सिंह सूरजपाल शंकरपाल इत्यादि रेल बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129