उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ कर रहा है रामजस कॉलेज – हिन्दू महासभा

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी 

नई दिल्ली, सन 2011 में रामजस कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया में हुए घोटाले का आरोपी दिलबाग सिंह ने ” उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ” की कहावत को चरितार्थ करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों और मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ) से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सुनहरा संसार के पत्रकारों को कानूनी नोटिस भेजा है। कानूनी नोटिस में दिलबाग सिंह के विरुद्ध उसके भ्रष्टाचार से जुड़े समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित करने और सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप लगाया गया है। लीगल नोटिस दिलबाग सिंह के अधिवक्ता नवीन रंगा ने भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता नवीन रंगा ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी, सुनहरा संसार के प्रधान संपादक, मैनपुरी ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा के नाम से तीन जून को कानूनी नोटिस जारी करते हुए कहा कि प्रकाशित समाचार में उनके क्लाइंट दिलबाग सिंह पर झूठे आरोप लगाये गए हैं। समाज की दृष्टि में दिलबाग सिंह की छवि धूमिल हो रही है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कानूनी नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानूनी नोटिस का अध्ययन किया जा रहा है और हिन्दू महासभा के अधिवक्ता शीघ्र ही कानूनी नोटिस का जवाब देंगे।

गौरतलब है कि सन 2011 में रामजस कॉलेज में रिश्वत लेकर फर्जी दाखिला का एक प्रकरण उजागर हुआ, जिसकी एफ आई आर संख्या 148/2011 और 151/2011 दिनांक 19/12/2011 को थाना मौरिस नगर में दर्ज हुई थी। 19/4/2012 को थाना मौरिस नगर पुलिस ने दिलबाग सिंह के विरुद्ध एक एडिशनल चार्जशीट तीस हजारी न्यायालय में प्रस्तुत की। यह वाद अभी न्यायालय में लंबित है। दिलबाग सिंह पर आरोप है कि उसने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके न केवल विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के दिशा निर्देशों को धता बताए हुए अपनी नौकरी पुनः हासिल की, वरन विश्विद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन कर कॉलेज की प्रबंध समिति का सदस्य बनने में भी सफल हो गया।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि दिलबाग सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार की यह जानकारी संज्ञान में आने पर हिन्दू महासभा ने इस भ्रष्टाचार को उजागर करने का निर्णय लिया। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने रामजस कॉलेज से आर टी आई के माध्यम से भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी और सत्यापित दस्तावेज मांगे तो रामजस कॉलेज ने पर्सनल / थर्ड पार्टी से संबद्ध होने का बहाना लगाते हुए जानकारी और सत्यापित दस्तावेज देने से इंकार कर दिया। हिन्दू महासभा ने रामजस कॉलेज की इस नकारात्मक कार्यप्रणाली को मीडिया के समक्ष जारी किया। इससे तिलमिलाकर आरोपी दिलबाग सिंह ने समाचार पत्र सुनहरा संसार और हिन्दू महासभा पदाधिकारियों को लीगल नोटिस भेजने का दुस्साहस किया।

जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी ने रामजस कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन और प्रधानाचार्य को ई मेल से ज्ञापन भेजकर उन्हे दिलबाग सिंह के भ्रष्टाचार से अवगत करवाया है। ज्ञापन में विनोद कुमार त्रिपाठी ने दस दिन के अंदर ज्ञापन पर सकारात्मक निर्णय लेकर हिन्दू महासभा को अवगत करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दस दिन में रामजस कॉलेज प्रबंध समिति ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो हिन्दू महासभा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षामंत्री, यू जी सी, उपकुलपति और राज्यसभा तथा लोकसभा सदस्यों को ज्ञापन भेजते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

सुनहरा संसार के मैनपुरी उत्तर प्रदेश चीफ ब्यूरो मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें और उनके प्रधान संपादक को लीगल नोटिस भेजने का कोई औचित्य नहीं बनता। हिन्दू महासभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति और संबद्ध दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद दाखिला घोटाला के आरोपी दिलबाग सिंह के विरुद्ध समाचार प्रकाशित किया गया है, जो पत्रकारिता के मानदंडों के अनुरूप है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129